Read in App


• Tue, 18 Jun 2024 10:55 am IST


बदरीनाथ पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानदं, भगवान बदरी विशाल के किए मंगलमय दर्शन


चमोली: ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ग्रीष्मकालीन प्रवास पर ज्योतिर्मठ में हैं. आज शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानन्द महाराज ने निर्जला एकादशी के पावन अवसर भगवान बदरी विशाल के मंगलमय दर्शन, पूजन किया. उसके बाद आदिकेदार में जलाभिषेक, अग्नितीर्थ में प्रोक्षण दर्शन के बाद , लीलाढुंगी, वामणी गांव की भगवती नन्दा देवी , बदरीकाश्रम की शक्ति भगवती उर्वशी देवी के दिव्य दर्शन किए.मणिरत्नेश्वर महादेव' का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न: बदरीविशाल धाम मे स्थित श्रीशंकराचार्य मठ शेषनेत्र आश्रम परिसर में विराजमान अद्भुत शक्तियों के केन्द्र सिद्ध स्फटिक शिला की अद्भुत मूर्ति जो कि सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करती है. भगवान मणिरत्नेश्वर आज एकादशी के दिन वार्षिकोत्सव मनाया गया. शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रुद्राभिषेक कर शिवाराधना की.