Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jan 2022 1:08 pm IST


टिकट वितरण से काशीपुर, गदरपुर, नानकमत्ता और किच्छा में असंतोष


काशीपुर। टिकट वितरण के साथ ही जिले की चार सीटों पर भाजपाइयों में असंतोष फैल गया है। काशीपुर, गदरपुर, नानकमत्ता और किच्छा के भाजपाई प्रत्याशी को लेकर असंतुष्ट बताए जा रहे हैं। काशीपुर में दूसरे खेमे के भाजपाई आज नगर के एक होटल में बैठक कर रणनीति बनाएंगे। प्रत्याशी बदलवाने को लेकर जोर आजमाइश करने की चर्चा भी दबी जुबान शुरू हो गई है। काशीपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने विधायक पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि टिकट के लिए प्रबल दावेदारों में मेयर ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक आदि नेता भी थे। बृहस्पतिवार को भाजपा हाईकमान ने विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। घोषणा के बाद से विधायक खेमे में तो जश्न का माहौल दिखाई दिया, लेकिन टिकट के अन्य दावेदारों के चेहरे मुर्झा गए। पार्टी की इस कार्रवाई को लेकर कई दावेदार आश्चर्य में पड़ गए। बृहस्पतिवार को किसी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन शुक्रवार को असंतोष की जड़ें सुबह से ही फूटनी शुरू हो गईं।