रोहतक में कलानौर के आरओ कारोबारी का निजी बैंक में खाता खुलवाकर दो लाख की धोखाधड़ी कर ली गयी।
यहां तक कि शातिर आरोपियों ने असली खाता मालिक को लेनदेन का पता न चले इसके लिए पीड़ित के खाते से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर तक बदलवा दिया। फिलहाल पीड़ित ने कलानौर थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक, कलानौर के मेन बाजार निवासी सुनील ने दी शिकायत में बताया कि, शिक्ष जितेंद्र ने अक्तूबर 2020 को निजी बैंक में खाता खुलवाने के लिए कहा। कई बार न कहने पर पीड़ित ने दो नवंबर 2020 को खाता खुलवाने के लिए उसके हस्ताक्षर करवा लिए। उसे बैंक किट लाकर दी, वह खुली हुई थी।
दिसंबर 2021 में उसकी शादी थी। उसने अपने दोस्त प्रिंस से दो लाख रुपये उधार लिए थे। प्रिंस ने यह राशि उसके निजी बैंक के अकाउंट में डाल दी। जब वह पैसे निकालने के लिए एटीएम बूथ पर गया तो राशि नहीं निकली। शादी में व्यस्त होने के कारण उस समय बैंक नहीं जा सका।
कुछ दिनों बाद पता चला कि, खाते का मोबाइल नंबर किसी अन्य का है। उसने आरोपी जितेंद्र से बात की तो उसने कहा कि दो लाख का विवाद हल करवा दूंगा। ब्याज सहित राशि मिल जाएगी। ऐसा नहीं हुआ, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।