झापुली-बौना निर्माणाधीन, झापुली-तोमिक और तोमिक-गैला सड़क के बंद होने से दो हजार की आबादी को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से बंद सड़कों को शीघ्र खोलने की मांग की है।
जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण झापुली-बोना और झापुली-तोमिक और तोमिक-गैला पत्थरकोट सड़क एक माह से बंद चल रही है। सड़क बंद होने से ग्रामीणों के लिए घर तक राशन पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। कई जगह उन्हें सिर पर सामान रखकर मलबे के ढेरों को पार करना पड़ रहा है। बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को सड़क बंद होने से सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं। पीएमजीएसवाई धारचूला के एई किशन ऐरी ने बताया कि सड़क सोमवार को पत्थरकोट तक खोल दी गई है। एनपीसीसी के पुल के पास मशीनें के आगे जाने में दिक्कतें हो रही थी। पुल वाले स्थान पर दीवार लगने के बाद मशीनें आगे भेजी गईं। जल्द ही पूरी सड़क खोल दी जाएगी।