Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 7:19 pm IST

खेल

LSG vs CSK: बारिश की वजह से मैच कैंसिल, दोनों टीम को मिले एक-एक अंक


लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच भारतरत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला हो रहा था। हालांकि, बारिश के कारण चेन्नई को संशोधित लक्ष्य 127 रन मिला, लेकिन बारिश नहीं रुकी और मैच को कैंसिल कर दिया गया। ओवरऑल हिस्ट्री देखें तो यह लीग का छठा मैच है, जो कैंसिल किया गया है। इस मुकाबले से दोनों ही टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा है।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सात विकेट 125 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। बारिश की वजह से चेन्नई को 19 ओवर में 127 रन का संशोधित लक्ष्य भी दिया गया, लेकिन निर्धारित समय तक बारिश नहीं थमी। ऐसे में मुकाबला रद्द करना पड़ा।


आयुष बडोनी ने बनाए सबसे ज्‍यादा 59 रन

LSG की ओर से आयुष बडोनी ने सबसे अधिक नाबाद 59 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 20 रन का योगदान दिया, जबकि काइल मेयर्स ने 14 रन का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से मोइन अली, महीश तीक्षणा और मथिश पथिराना ने दो-दो विकेट लिए।