Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Aug 2023 10:47 am IST


ऋषिकेश में कैनाल रोड पर बनी पुलिया टूटी, 5 हजार की आबादी हुई प्रभावित


ऋषिकेश: मूसलाधार बारिश के कारण ऋषिकेश में शहर से लेकर गांव तक भारी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण कैनाल रोड स्थित बरसाती नाले पर बनी एक पुलिया टूटकर लटक गयी है. पुलिया का एक हिस्सा अचानक धंस गया है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिया पर आवाजाही रोक दी गई है. जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान का कहना है कि पुलिया टूटने से करीब 5 हजार की आबादी प्रभावित हो गई है. ग्रामीणों को लगभग 5 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी का सफर तय करना पड़ रहा है.पीडब्ल्यूडी ने सिंचाई विभाग पर झाड़ा पल्ला: जिला पंचायत सदस्य ने घटना की सूचना लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग को दी. जिसके बाद सिंचाई विभाग के एसडीओ अनुभव नौटियाल और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. हालंकि मौका मुआयना करने के बाद जानकारी दी गई कि उक्त मार्ग और क्षतिग्रस्त हुई पुलिया सिंचाई विभाग के कार्य एवं निर्माण क्षेत्र में आती है.
निर्माण के समय लोगों ने गुणवत्ता पर उठाए थे सवाल: जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि कैनाल रोड और इस पुल का जब निर्माण चल रहा था, उस समय से लगातार इसकी गुणवत्ता पर सवाल भी उठते रहे हैं. बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. इसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है. बरसात के चलते यह पुलिया अचानक टूट गयी है. राहत की बात ये है कि पुलिया के टूटने से कोई जन हानि नहीं हुई है.