अल्मोड़ा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने परिसर खोलने से पूर्व यहां टीकाकरण केंद्र और छात्रावास खोलने की मांग की है। परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंप टीकाकरण केंद्र खोल टीके से वंचित छात्रों को टीका लगवाने और छात्रावास से सुविधा दिए जाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन में वक्ताओं ने कहा कि धीरे-धीरे सरकार की ओर से प्रदेश के सभी कॉलेज और परिसर खोलने की तैयारियां हो चुकी हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही कॉलेज खोलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कक्षाओं के संचालन से पूर्व परिसर में टीकाकरण केंद्र स्थापित किया जाए, जिससे टीकाकरण से वंचित छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में बैठने से पूर्व टीका लग सके।