वन प्रभाग रामनगर के तराई पश्चिमी के आम पोखरा रेंज में मादा गुलदार का शव मिला है. जिससे वन कर्मियों में हड़कंप मच गया. वन कर्मियों की मानें तो आपसी संघर्ष में इस गुलदार की मौत हुई है. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक, रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिम की आम पोखरा रेंज में गुलदार का शव मिलने की सूचना वन कर्मियों को मिली. सूचना मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुंचे तो मादा गुलदार का शव पड़ा मिला. जिसके बाद वन कर्मियों ने गुलदार के शव को कब्जे में लिया. साथ ही लेकर मामले में जानकारी जुटानी शुरू की.