Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Mar 2022 1:34 pm IST


राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन


बागेश्वर: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड में कार्यरत शिक्षकों के अंग्रेजी भाषा शिक्षण में क्षमता संवर्धन हेतु राज्य स्तरीय सेमिनार आयोजित हुआ। इन्नोवेटिव प्रैक्टिसेज इन इंग्लिश लैंग्वेज इन प्राइमरी लेवल विषय पर देहरादून में कार्यक्रम हुआ। इसमें बागेश्वर ने भी प्रतिनिधित्व किया। जेठाईं के शिक्षक ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। राज्य स्तरीय सेमिनार में प्रदेश के 13 जनपदों से चयनित प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्व्याल तथा अपर निदेशक एससीईआरटी आरडी शर्मा द्वारा शोध पत्रों की की। उन्होंने कहा कि इनका उपयोग राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्राविधानों को लागू करने में किया जाएगा। बागेश्वर जिले से सेमिनार में संजय सिंह पूना, प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जेठाई द्वारा अपना शोध पत्र इन्हांसिंग फाउंडेशन रीडिंग स्किल इन अर्ली ग्रेडर्स विषय पर प्रस्तुत किया।