Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 4:09 pm IST

मनोरंजन

कोरोना में नौकरी छूटी तो शुरू कर दिया खुद का स्टर्टअप, जॉबलेस चाय वाली के नाम से बना रही पहचान


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली एक लड़की की जब कोरोना काल में नौकरी चली गई तो उसने खुद का स्टार्टअप शुरू किया। हालांकि इससे पहले उसने कई कंपनियों में जॉब के लिए ट्राई किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर जॉबलेस चाय वाली के नाम से स्टार्टअप शुरू किया।  हालांकि लड़की होने की वजह से उसे विरोध का भी खूब सामना करना पड़ा। ऐसे में उसके सभी दोस्त भी साथ छोड़ कर चले गए।  ऐसा दिन भी आया कि स्टार्टअप बंद करना पड़ गया।  कुछ हफ्ते तक स्टार्टअप पूरी तरह से बंद रहा। इसके बाद खुद को फिर से समेटते हुए वाराणसी की पूजा ने अपने अकेले दम पर स्टार्टअप शुरू किया और नाम वहीं जॉबलेसचाय वाली ही रहने दिया। आज लखनऊ में पूजा की अलग पहचान है। युवा खास तौर पर इनके यहां चाय पीने आते हैं। इस बिजनेस के जरिये पूजा अपनी पहली नौकरी से ज्यादा की कमाई करती हैं।
लखनऊ के गोमती नगर के चौराहे की चटोरी गली से अपने स्टार्टअप की  शुरुआत करने वाली पूजा ने बताया कि उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया हुआ है। हालांकि वह वाराणसी की रहने वाली हैं लेकिन वे लखनऊ में अपना खुद का कारोबार कर रही हैं। पूजा के इस काम के बारे में  उनके परिवार वालों को नहीं पता है। उनका कहना है कि घरवालों को  बता देंगी तो शायद वह उन्हें वाराणसी बुला लेंगे। इस स्टार्टअप को शुरू करने के पीछे की वजह ये थी कि पूजा की नौकरी छूट गई थी और काफी कोशिश के बाद भी कहीं और नहीं मिल रही थी, तो जॉबलेस होने को ही अपनी पहचान बना लिया। पूजा बताते हैं कि वे दोपहर 3 बजे से चाय बेचना शुरू करती हैं और उनकी दुकान पर रात में 11:30 बजे तक लोग चाय की चुस्की लेने के लिए आते हैं।  चाय के अलावा इनके पास मैगी भी मिल जाती है।