Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 8 Aug 2021 7:00 am IST

वीडियो

देखें Video : ओलिंपिक गोल्ड जीतने के तुरंत बाद नीरज चोपड़ा को किया पीएम मोदी ने फोन



टोक्यो ओलिंपिक में भारत के 23 साल के एथलीट नीरज चोपड़ा ने भालोफेंक में गोल्ड मेडल हासिल कर देश की शान बढ़ाई। इस एक गोल्ड मेडल के भारत की झोली में आने के साथ ही बेहद ऐतिहासिक क्षण पाया। नीरज के पदक ने भारत के टोक्यो ओलिंपिक में मेडल की संख्या को 7 कर दी जो अब तक के ओलिंपिक इतिहास में भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको फोन करके बधाई दी। बधाई संदेश देने के बाद इस युवा का हौंसला बढाते हुए पीएम ने काफी देर बातें की। उन्होंने बात शुरू करने के साथ ही कहा, आपको बहुत बहुत बधाई। आज ओलिंपिक समापन की दिशा में जा रहा है और आपने देश को खुश कर दिया।