Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 1:11 pm IST


सात माध्यमों से हुई मिट्टी के सैंपलों की जांच


रुद्रपुर। कोरोना महामारी के बीच कृषि विभाग ने जिले के 3,654 किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच की। जिला योजना समेत कुल सात माध्यमों से हुई जांच के बाद तैयार 3,683 मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित कर दिए गए हैं। कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2020-21 के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए केंद्र सरकार ने इसके बजट में प्रति सैंपल 40 रुपये की कटौती की थी। कोरोना महामारी से पहले प्रति सैंपल जांच के लिए 300 रुपये मिलते थे लेकिन इस बार केंद्र सरकार की बजाय जिला योजना से प्रति सैंपल जांच के लिए 260 रुपये का बजट उपलब्ध कराया गया था।