Read in App


• Sun, 30 May 2021 7:35 pm IST


भाजपा केन्द्र सरकार के सफल सात वर्ष -भाजयुमो का रक्तदान महादान अभियान



आज भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र में सरकार बने सात वर्ष पूर्ण हो गए हैं । इस अवसर पर उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसे करोना से पीड़ित प्रदेश वासियों की सहायता हेतु  " सेवा ही संगठन " के रूप में मनाया गया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल द्वारा संयुक्त रूप से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने  उत्साहपूर्वक रक्तदान किया ।
माननीय विधायक विनोद चमोली ने युवाओं को मुख्यमंत्री कोविड किट तथा प्रशस्ति पत्र वितरित कर उनकी हौसला अफजाई की ।
इस अभियान को सफल बनाने में विधायक विनोद चमोली, भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला, आशीष रावत, महानगर उपाध्यक्ष अनंत सागर गिरी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह रावत तथा वार्ड नं 74 ब्रह्मपुरी से पार्षद सतीश कश्यप ने मुख्य रूप से योगदान दिया ।