टिहरी-नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद बलूनी और थानाध्यक्ष कुलदीप शाह ने व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में जाम की समस्या से निपटने के लिए नई यातायात व्यवस्था तैयार करने का निर्णय लिया गया। जनप्रतिनिधियों ने बाहर से फेरी लगाने गांव में आने वालों का सत्यापन करने की मांग उठाई। नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए समय-समय पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने की मांग की गई।