Read in App


• Wed, 15 Nov 2023 9:00 pm IST


उत्तरकाशी टनल हादसा: फंसे श्रमिकों की सफल रेस्क्यू के लिए सुरंग के बाहर पूजा-अर्चना, प्रार्थनाओं का दौर जारी


 यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन की घटना के चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सुरंग में 40 मजदूर फंसे हैं, जिन्हें 72 घंटे से अधिक समय हो चुका है. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और तमाम विभाग सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी बीच देशभर के साथ उत्तराखंड के कई स्थानों पर टनल में फंसे हुए 40 मजदूरों के लिए प्रार्थनाओं का दौर भी चल रहा है. इसी कड़ी में श्रीनगर गढ़वाल में लक्ष्मी नारायण मंदिर में सभी श्रमितों की सलामती के लिए अखंड यज्ञ शुरू किया गया है. इसके साथ ही उत्तरकाशी में बौखनाग देवता की पूजा अर्चना की गई.
श्रीनगर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी इस पूजा को करवा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार व प्रशासन तो सुरक्षा के कार्य में जुटे हैं, लेकिन भगवान के दर पर वो सभी लोगों की सलामती के लिए यज्ञ कर रहे हैं ताकि भगवान इन सभी 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालें. ये यज्ञ तक तक जारी रहेगा जब तक सभी लोग सुरक्षित बाहर नहीं आ जाते.