उत्तरकाशी : नगर पालिका के अंतर्गत टैक्सी पार्किंग के समीप गुरुकुल लाइब्रेरी का पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत ने विधिवत शुभारंभ किया। यहां गुरुकुल लाइब्रेरी में पाठकों के लिए डिजिटल सुविधा उपलब्ध होगी तथा इंटरनेट के माध्यम से छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। गुरुकुल लाइब्रेरी शुभारंभ के अवसर पर लाइब्रेरी संचालक संतोष राणा ने कहा है कि बड़कोट क्षेत्र के छात्र इस लाइब्रेरी का लाभ उठा सकेंगे। अब स्थानीय स्तर पर यहां डिजिटल लाइब्रेरी के खुलने से क्षेत्र के छात्र और अन्य पाठक इसका लाभ उठा सकेंगे। डिजिटल लाइब्रेरी में डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्टकॉपी को सीडी में पीडीएफ फॉर्मेट में सेव किया जाता है। इसके जरिए इंटरनेट पर मैग्जीन, आर्टिकल्स, बुक्स, पेपर्स, इमेज, साउंड फाइल्स और वीडियो आसानी से देखे जा सकते हैं। इसके लिए किसी एक्सपर्ट को भी बुलाने की जरूरत नहीं है, आप इसे खुद आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इन पीडीएफ फाइलों का प्रिंट भी लिया जा सकता है।