DevBhoomi Insider Desk • Wed, 27 Apr 2022 7:00 am IST
Income Tax Saving के ये हैं बेहतरीन विकल्प
Tax Saving Options: हममें से ज्यादातर कमाऊ लोग जो इनकम टैक्स देते हैं, उनके लिए पहली अप्रैल से नए वर्ष की शुरुआत होती है। बजट में प्रस्तावित ज्यादातर नियम-कानून पहली अप्रैल से प्रभावी हो जाते हैं, और विशेषज्ञों की मानें तो नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही उनलोगों को टैक्स प्लानिंग पर काम शुरू कर देना चाहिए जो टैक्सेबल इनकम के दायरे में आते हैं। अप्रैल महीने से इनकम टैक्स प्लानिंग के कई फायदे हैं। पहला, आप एकमुश्त की जगह थोड़ी-थोड़ी राशि का निवेश 12 महीने में कर सकते हैं। दूसरा, आपके पास सोच-समझकर बेहतर निर्णय लेने का पर्याप्त समय भी होता है। तीसरा, आप अपनी अल्पावधि, मध्यावधि और लंबी अवधि के लक्ष्यों को देखते हुए निवेश के बेहतरीन विकल्पों का चयन कर सकते हैं। इससे आपको टैक्स सेविंग में तो मदद मिलेगी ही, आप आसानी से अपने लक्ष्यों के लिए कॉर्पस भी बना सकेंगे। आज हम कुछ ऐसे ही Tax Saving Options की चर्चा करेंगे। Sukanya Samriddhi Yojana (SSY): केंद्र सरकार द्वारा बच्चियों की उच्च शिक्षा और उनकी शादी के लिए पैसे जमा करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई थी। सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर, जितेंद्र सोलंकी के अनुसार, अगर आपकी 10 साल तक की कोई बिटिया है तो आप उसके नाम सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हैं। स्मॉल सेविंग्स स्कीम में सबसे अधिक ब्याज इस योजना पर दिया जा रहा है। अप्रैल से जून 2022 के लिए इसकी ब्याज दर 7.6 फीसद तय की गई है। इसकी ब्याज दरें प्रत्येक तिमाही सरकार द्वारा तय की जाती है। इस खाते में आप सालाना 1,50,000 रुपये तक जमा कर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कटौती का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।