Read in App


• Thu, 11 Feb 2021 3:10 pm IST


13 फरवरी को गाजीपुर बार्डर को कूच करेंगे किसान


जिला उधमसिंह नगर स्थित बाजपुर में किसानों की बैठक में संयुक्त मोर्चा किसान आंदोलन के आह्वान पर 13 फरवरी को तराई के किसान भारी संख्या में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर मृतक युवा किसान नवरीत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे। किसानों ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन में भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। बुधवार को गुरुद्वारा साहिब में किसानों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाकियू अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में यूपी के डिबडिबा फार्म बिलासपुर (रामपुर) निवासी युवा किसान नवरीत सिंह शहीद हो गया था। शहीद युवा किसान को श्रद्धांजलि देने के लिए 13 फरवरी को क्षेत्रभर के किसान दोराहा स्थित एक होटल परिसर में एकत्र होंगे। यहां से किसान एक मुठ्ठी मिट्टी और जल लेकर गाजीपुर बार्डर के लिए रैली के रूप में रवाना होंगे। पड्डा ने कहा कि जसपुर, काशीपुर, गदरपुर, बाजपुर क्षेत्र के किसान एक साथ कूच करेंगे। गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर युवा किसान नवरीत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे। पड्डा ने किसानों से भारी संख्या में गाजीपुर बार्डर पर पहुंचने का आह्वान किया है। मौके पर हरमंदर सिंह बरार, कुलविंदर सिंह किंदा, बल्देव सिंह, रंजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।