Read in App

Surinder Singh
• Thu, 29 Apr 2021 6:29 pm IST


कैबिनेट मंत्री ने मसूरी में कोविड चिकित्सा व्यवस्थाओं की वर्चुअल मॉनिटरिंग


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वर्तमान कोविड - 19 महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को पुख्ता करने, उपलब्ध सुविधाओं को कोविड उपचार हेतु समर्पित करने तथा अन्य उपचार सुविधाओं के विकास हेतु फुल फॉर्म में आकर फ्रंटफुट में रह कर कार्य कर रहे हैं। आज कैबिनेट मंत्री ने मसूरी पहुंच कर अस्पताल अधिकारियों, आई0सी0यू0 का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की।

इस दौरान उन्होंने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में कोविड उपचार सुविधाओं हेतु विधायक निधि से एक करोड़ दिए जाने की घोषणा की। इस धनराशि से मसूरी उप जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट और अन्य सुविधाएं तथा देहरादून कैंट अस्पताल में विकसित किए जा रहे कोविड केयर सेंटर हेतु अत्याधुनिक एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी। ज्ञात हो कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी को डेडीकेटेड कोविड चिकित्सा अस्पताल के तौर पर परिवर्तित किया जा चुका है, तथा कोविड मरीजों को उचार दिया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है।