जी20 की एक अहम बैठक बेंगलुरु में चल रही है। इस बैठक के पहले दिन आईएमएफ की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ भी शामिल हुईं।
बैठक में शामिल हुई गीता गोपीनाथ ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में गीता गोपीनाथ दुनिया के तमाम बड़े नेताओं के साथ दिखाई दी। गीता गोपीनाथ ने भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। निर्मला सीतारमण के साथ ही गीता गोपीनाथ भी साड़ी में दिखाई दी।
तस्वीर ट्वीट करते हुए गोपीनाथ ने लिखा कि 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ जी20 की वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स की बैठक में अच्छी बातचीत हुई। इस दौरान कई अच्छी चीजों पर हमने बातें की।'
इसके अलावा जी20 की इस बैठक में स्पेन की वित्त मंत्री नादिया कैलविनो भी साड़ी पहनकर बैठक में शामिल हुईं। गीता गोपीनाथ ने स्पेन की वित्त मंत्री के साथ भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर के साथ गोपीनाथ ने लिखा कि नादिया कैलविनो हमें दुनिया की समस्याओं को सुलझाने में अपना योगदान देती हैं। जी20 की बैठक में उनसे मुलाकात हुई।