Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 8:36 am IST


2025 तक आत्मनिर्भर उत्तराखंड पर आज मंथन करेंगे विशेषज्ञ


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को 2025 तक आत्मनिर्भर उत्तराखंड सम्मेलन होगा। राज्य को अगले पांच वर्षों में अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए नीति आयोग समेत विभिन्न विशेषज्ञ सम्मेलन में मंथन करेंगे।

मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन सभागार में सुबह उद्घाटन सत्र को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, पद्मभूषण डा अनिल जोशी, केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, मुख्य सचिव डा एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव नियोजन मनीषा पंवार और नियोजन सचिव बीबीआरसी पुरुषोत्तम संबोधित करेंगे। सम्मेलन चार तकनीकी सत्रों में होगा। पहले सत्र जलवायु व प्राकृतिक संसाधन विषय पर होगा। इसके पैनल में पद्मभूषण डा अनिल जोशी, नीति आयोग विशेषज्ञ सलोनी गोयल, वाडिया संस्थान के निदेशक डा कालाचंद सैन, आइसीएआर के प्रभारी निदेशक व भारतीय वन्यजीव संसथा के निदेशक डा धनंजय मोहन शामिल हैं।