अल्मोड़ा ( सल्ट )। डिग्री कॉलेज कुणीधार मानिला में प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरखनाथ के निर्देशन में 'हिंदी सप्ताह' का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने हिंदी भाषा कौशल के विकास के लिए सूक्ति लेखन, निबंध, भाषण, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इस दौरान विभाग प्रभारी डॉ. गार्गी लोहनी, डॉ.भावना अग्रवाल ने छात्रों को हिंदी भाषा के महत्व से अवगत करवाया और दैनिक बोलचाल में हिंदी भाषा को अपनाने पर बल दिया।