Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 5:22 pm IST


खड़िया खनन संचालक के खिलाफ ग्रामीण अनशन पर


बागेश्वर ( कांडा ) : तहसील के बखेत सोप स्टोन और जागनाथ मिनरल्स के विरुद्ध ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्ष से उनकी भूमि बिना अनुमति की खोदी जा रही है। उन्हें मुआवजा तक नहीं मिल रहा है। अपराह्न उपजिलाधिकारी भी आंदोलन स्थल पहुंची। वह आंदोलन पर बैठे लोगों से वार्ता कर रहीं हैं। समाज सेवी बालकृष्ण के नेतृत्व में ग्रामीण प्रमोद राम ने बीते शनिवार अपराह्न चार बजे से आमरण अनशन प्रारंभ किया है। इस दौरान प्रमोद राम, पूरन राम, आनंद राम, नंद राम, विनोद प्रसाद, महीप कुमार, जगदीश कुमार, हेंत कुमार, दीवान राम आदि उपस्थित थे।