मुख्यमंत्री के दौरे का यूथ कांग्रेसियों ने विरोध किया। वे तिकोनिया पर काले झंडे और काले गुब्बारे लेकर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत ले लिया।
कांग्रेस नेता हेमंत साहू और यूथ कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता सीएम का विरोध करने के लिए तिकोनिया में बृहस्पतिवार सुबह 11:30 बजे पहुंच गए। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान पुलिस के साथ कांग्रेसियों की तीखी नोकझोंक हुई। कांग्रेसियों को काबू में करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।इधर, हेमंत साहू ने कहा कि पुलिस ने उनका उत्पीड़न किया और उन्हें पैरों से कुचला। विरोध के दौरान कांग्रेसियों ने युवाओं को रोजगार दो जैसे नारे लगाए। इसके बाद कांग्रेसियों को कोतवाली में लाया गया और सीएम के जाने के बाद शाम को छोड़ दिया गया। विरोध करने वालों में शानू अल्वी, हैप्पी माहेश्वरी, मयंक गोस्वामी, जतिन अग्रवाल, शहनवाज मलिक, दीपा खत्री, नाजिम अंसारी, सचिन राठौर, आदर्श वर्मा, पंकज कश्यप आदि थे।