बागेश्वर: जनपद बागेश्वर के सृजन की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में खेल विभाग ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। इसी के चलते नुमाइशखेत मैदान में आयोजित ओपन पुरुष 18 वर्ष आयु वर्ग की जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता भी शुरु हो गई है। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से बेहतर प्रदर्शन करने को कहा है। साथ ही कहा कि सरकार खेलों के प्रति काफी संवेदनशील रही है। खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया जा रहा है।