बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अक्सर सोशल मीडिया पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपोर्ट भी करती हैं। अब कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि देश को मोदी की जरूरत है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि 2024 में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक रिपोर्ट भी साझा किया है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ओईसीडी के अनुसार भारत की विकास दर वित्त वर्ष 2022 में 12.6% रहने का अनुमान है। ओईसीडी के मुताबिक, भारत में कई वित्तीय सुधार किए हैं। इसके चलते वह विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगी।