देहरादून: चौकी आराघर में पॉक्सो एक्ट में नाबलिग किशोर की पैरवी करने आई महिला ने उपनिरीक्षक के साथ मारपीट और गाली गलौच की है. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर डालनवाला में केस दर्ज किया. पुलिस द्वारा आरोपी महिला को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है. वहीं, रामनगर में पुलिस ने 75 नशे के प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल थाना डालनवाला में नाबलिग किशोर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक सरिता बिष्ट द्वारा की जा रही थी. पुलिस द्वारा 11 अगस्त 2023 को नाबालिग किशोर को इंदर रोड पुल से गिरफ्तार किया गया था. उस दिन से ही एक महिला फूलकुमारी केस की पैरवी के लिए लगातार थाने और चौकी के चक्कर काट रही थी. उसके बाद 12 अगस्त को किशोर का रिमांड लेने के लिए उपनिरीक्षक सरिता बिष्ट किशोर न्याय बोर्ड में पहुंची. जहां किशोर के मौसा रमेश पंडित ने उपनिरीक्षक को बताया था कि महिला फूलकुमारी ने उपनिरीक्षक के नाम से रुपये लिए हैं.
उसके बाद 14 अगस्त को चौकी आराघर पर महिला फूलकुमारी फिर किशोर की पैरवी के लिए आई और उसे छुड़वाने की बात कही. साथ ही उसने कहा कि वह मैनेज कर लेगी, आप बस मदद करो. जिस पर उपनिरीक्षक द्वारा उससे पूछा गया कि आपने झूठ बोलकर हमारे नाम पर पहले भी पैसे लिए हैं, जोकि गलत है. जिससे मित्र पुलिस की छवि धूमिल होती है. जिस पर महिला फूलकुमारी ने उपनिरीक्षक के साथ हाथापाई की साथ ही उसे अपशब्द और धमकी भी दी.