Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jun 2022 10:30 am IST


आ गया राकेश झुनझुनवाला की कंपनी का पहला विमान


भारतीय विमानन क्षेत्र (Indian Aviation Sector) में जल्दी ही एक नई एयरलाइन कंपनी (Airline Company) की एंट्री होने वाली है. यह कंपनी कोई और नहीं बल्कि राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के इन्वेस्टमेंट वाली Akasa Air है. कंपनी को आज मंगलवार को उसके पहले एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिल गई. इसके साथ ही कंपनी विमानन परिचालन शुरू करने लिए जरूरी एयर ऑपरेटर परमिट (Air Operator Permit) हासिल करने के करीब पहुंच गई.


बोइंग से 72 एयरक्राफ्ट खरीद रही कंपनी

Akasa Air ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट (737 Max Aircraft) की 72 यूनिट का ऑर्डर किया है. उसे इसी बैच के पहले यूनिट की डिलीवरी मिली है. कंपनी को एयरक्राफ्ट की सेरेमनिअल चाबियां (Ceremonial Keys) 15 जून को अमेरिका के सीएटल में सौंपी गई थीं. आज पहले एयरक्राफ्ट का स्वागत करने के लिए कंपनी की लीडरशिप टीम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर मौजूद रही. कंपनी ने हाल ही में अपने पहले एयरक्राफ्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी

सीईओ ने डिलीवरी पर कही ये बात

 कंपनी के संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने समय पर पहले विमान की डिलीवरी मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'पहले एयरक्राफ्ट का आना हम सभी के लिए बेहद खुशी का मौका है और यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह हमें देश की सबसे ग्रीन, सबसे भरोसेमंद और सबसे किफायती एयरलाइन बनने के करीब लाने वाला मोमेंट है.' उन्होंने कहा कि Akasa Air देश के एविएशन सेक्टर की प्रगति और शानदार स्टार्टअप इकोसिस्टम का उदाहरण है. यह न सिर्फ इंडियन एविएशन सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि यह नए भारत की कहानी भी है.'