Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Aug 2021 7:00 am IST


ENG vs IND: इस साल की सबसे बड़ी हार, इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से हराया


इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच से पहले भारत को पारी और 76 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। टीम इंडिया की दूसरी पारी 278 रन पर सिमट गई। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 78 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए थे। पुजारा 189 गेंदों पर 91 रन पारी खेली, जो उनका पिछली 36 पारियों में सर्वाधिक स्कोर है। भारतीय टीम ने लंच से पहले 63 रन के अंदर लगातार आठ विकेट गंवा दिए और इस तरह पूरी टीम 99.3 ओवर में 278 रन पर सिमट गई। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट दो सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा।