Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Oct 2021 9:00 am IST

जन-समस्या

ततैयों का झुंड झपट रहा है राहगीरों पर


बागेश्वर: राइंका बागेश्वर से बिलौना को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में ततैयों का झुंड राहगीरों और स्थानीय वाशिंदों के लिए खतरे का सबब बन गए हैं। सड़क के पास बने ततैयों के घरोंदे के भूस्खलन होने से उनका घरोंदा टूटने के बाद वे आते जाते लोगों पर झुंड में झपट रहे हैं। जिस कारण लोग ततैयों के आतंक से भयभीत है।