Read in App


• Sun, 7 Feb 2021 1:41 pm IST


चमोली आपदाः लापता हैं कई लोग, विधानसभा अध्यक्ष ने जताई सांत्वना


चमोली जनपद के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न हुए बाढ़ के हालात पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने गढ़वाल के सभी लोगों से धैर्य धारण करने की अपील की है। अग्रवाल ने सूत्रों के हवाले से प्राप्त सूचना के आधार पर लापता हुए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी  सांत्वना व्यक्त की है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, विधानसभा अध्यक्ष ने गंगा के निकटवर्ती क्षेत्र में निवासरत लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षित स्थानों पर रहें एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन करें।विधानसभा अध्यक्ष ने सभी से आह्वान किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाओं पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें एवं सरकार द्वारा प्रमाणित सूचनाओं का ही संज्ञान ले, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश के उप जिलाअधिकारी को निर्देशित करते हुए त्रिवेणी घाट एवं गंगा के तट पर स्थित सभी क्षेत्रों को खाली करने के लिए  दूरभाष पर निर्देशित भी किया है।