33 साल बाद सामने आया 'मैंने प्यार किया' का ऑडिशन वीडियो, इस अंदाज में दिखे सलमान खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों जहां एक तरफ अपनी अपकमिंग 'फिल्म किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं तो वहीं दूसरी उनकी पुरानी फिल्मों की भी चर्चा आये दिन सोशल मीडिया पर होती रहती हैं। इन दिनों उनकी 33 साल पुरानी फिल्म 'मैंने प्यार किया' चर्चा में आ गई है। दरअसल, इस फिल्म का सलमान खान का ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
33 साल पुराने इस ऑडिशन वीडियो में 22 साल के सलमान खान को एक गिटार और हाथ में गुलाब पकड़े रोमांटिक सीन करते हुए देखा जा सकता है। सिक्स सिगमा फिल्मस द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'बॉलीवुड के राजा सलमान खान।' दूसरे ने लिखा बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर सलमान खान, तीसरे ने लिखा, वह कभी कभी बहुत मासूम लगते हैं। अब बात करें एक्टर के वर्कफ्रंट की तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का मोशन पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है। उनकी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी।