Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 12:34 pm IST

नेशनल

15 से 18 साल के बच्चो का टीकाकरण शुरू


देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के आयु वर्ग का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. COVID-19 के खिलाफ बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2022 से शुरू हुआ है. 3 जनवरी की सुबह 6 बजे तक इस आयु वर्ग के 8 लाख से अधिक लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था.सुबह 9 बजे से वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक 4 लाख 52 हजार 644 बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 12 लाख 57 हजार 707 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. मुंबई के 9 टीकाकरण केंद्रों का पोर्टल डाउन हो गया है. कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ केंद्रों पर रुके हुए हैं.