Read in App


• Sat, 5 Jun 2021 2:07 pm IST


एनएसयूआई का जन सहायता कार्यक्रम शुरू


पौड़ी-एनएसयूआई छात्रसंगठन ने जन सहायता कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस कार्यक्रम के तहत पौड़ी विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों के 300 जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। कांग्रेस के प्रभारी क्रियान्वयन समिति उत्तराखंड मनीष खंडूडी व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कार्यक्रम की वर्चुअल शुरुआत की है। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते गरीब व असहाय लोगों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों के 300 परिवारों की इसके तहत मदद की जाएगी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत, जिला महासचिव युवा कांग्रेस रोहित गुंसाई मौजूद थे।