Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 5:32 pm IST


भाजपा सरकार पर जमकर बरसे माहरा


जखोली ब्लॉक में आयोजित कृषि औद्योगिक एवं विकास मेले के दूसरे दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा  मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान करण माहरा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा . उन्होंने कहा भाजपा सरकार में सनातन धर्म का उल्लंघन किया जा रहा है. जिन मठ-मंदिरों की अपनी एक विशेषता है, उनकी परंपराओं के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.करन माहरा ने कहा भाजपा के मंत्री, विधायकों के साथ ही दायित्वधारी नियम कानूनों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं. जनता को पैसों का प्रभोलन दिया जा रहा है. डरा-धमकाकर सरकार बनाई जा रही है. भाजपा सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त हो चुकी है. गलत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है.