लोक निर्माण विभाग एनएच के सहायक अभियंता विवेक सक्सेना के साथ लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल की अभद्रता और मारपीट की घटना पर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ विरोध में उतर आया है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ,लोक निर्माण विभाग पिथौरागढ कर्मियों ने घटना पर विरोध जताया है। जनपद अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है। विभाग के इंजीनियर आपदा काल में राज्य की सड़कों को खुला रखने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। इसके बावजूद उत्साहवर्धन के बजाय इस तरह की घटनाओं से मनोबल पर विपरीत असर पड़ रहा है। वे भय व आतंक के माहौल में कार्य करने को बाध्य हैं। उन्होंने मांग की कि विधायक के विरुद्ध राजकीय कार्यों के संपादन के दौरान बाधा पहुंचाने व मारपीट करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाए। अन्यथा लोक निर्माण विभाग के समस्त अभियंता कार्य बहिष्कार को बाध्य होंगे। उधर, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने भी इस घटना की निंदा की है। संघ के महासचिव जयपाल सिह दोषाद ने कहा कि राज्यकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता की वह निंदा करते हैं। सरकार से मांग करते हैं कि कार्मिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।