पूर्व सीएम हरीश रावत और काबीना मंत्री हरक सिंह रावत के रिश्तों पर जमी बर्फ कुछ कुछ पिघलती नजर आ रही है। बीते रोज हरक के हरीश से माफी मांगने के बाद आज हरीश ने पहल करते हुए हरक से फोन पर बात की। रावत ने हरक से बतौर वन मंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की सहायता करने की गुजारिश की। हरीश और हरक की अप्रत्याशित नजदीकी सियासी हल्कों में चर्चा का विषय बनी हुई है। रावत इन दिनों कुमाऊं मंडल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य के साथ चुकुम गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विस्थापन का मुद्दा उठाया। पूछा तो पता चला कि वन मंत्री हरक सिंह रावत इसमें अहम रोल अदा कर सकते हैं। हरीश ने बात करने का इच्छा जाहिर की तो प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने तत्काल हरक को फोन लगा दिया। करीब पांच मिनट तक दोनों नेताओं ने बातचीत की। हरीश ने काफी आत्मीय दिखाते हुए हरक को इस क्षेत्र में स्वयं आने को कहा।