Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Sep 2021 5:49 pm IST

नेशनल

यूपीएससी के उम्मीदवारों को पीएम मोदी का संदेश


यूपीएससी ने कल सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद प्रधानममंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीदवारों को बधाई दी है । प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए लिखा, "यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वालों को बधाई। सार्वजनिक सेवा में एक रोमांचक और संतोषजनक करियर आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। जिन लोगों ने परीक्षा पास कर ली है, वे हमारे देश की यात्रा के एक महत्वपूर्ण दौर में महत्वपूर्ण प्रशासनिक भूमिका निभाएंगे।।प्रधानमंत्री ने उनके लिए भी संदेश दिया जो इस परीक्षा को पास नहीं कर सके. उन्होंने लिखा, "उन युवा मित्रों से, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास नहीं की, मैं कहना चाहूंगा- आप बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। अभी और प्रयास के अवसर मिलेंगे। भारत विविध अवसरों से भरा हुआ है जिन्हें तलाशने की प्रतीक्षा है। आप जो कुछ भी करने का निर्णय लेते हैं उसमें शुभकामनाएँ।"