ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा एक समय में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर
रही हैं। कई प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की जद्दोजहद में उन्हें कुछ “मी टाइम” की जरूरत भी
पड़ती है। उनकी नई इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस को “मी-टाइम” एंजॉय करते देखा
गया है।
प्रियंका ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक ट्रैवल कंपनी के ब्रांड
एंडोर्समेंट से संबंधित एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह
छुट्टी पर पूल में चिल करती दिख रही हैं। क्लिप में प्रियंका डायरेक्टर की कुर्सी
पर बैठी हैं और स्विमसूट में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें देख रही हैं। अगले ही पल वो एक बैंगनी रंग के स्विमिंग सूट में दिखाई देती हैं, जहां
वो पूल के किनारे कुछ धूप सेंकती नजर आ रही हैं।