Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Oct 2021 6:18 pm IST


नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ


लायंस क्लब काशीपुर सिटी का 14वां अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गय। मुख्य अतिथि मंडलाधीश लॉयन बीएम श्रीवास्तव व मंडलाधीश प्रथम बीएन चौधरी ने क्लब की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष लायन सुरेश शर्मा व अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर मंडलाधीश बीएम श्रीवास्तव ,प्रोग्राम चेयरमैन शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट व क्लब अध्यक्ष लॉयन सुरेश शर्मा ने माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। इसके बाद ध्वज वंदना व लियोनिज्म के सिद्धांत बताए गए। मुख्य अतिथि और क्लब अध्यक्ष लाइन सुरेश शर्मा व प्रोग्राम अध्यक्ष लॉयन शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने समाज में अच्छे कार्य करने के लिए डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. सताशु , डॉ. आनंद मोहन, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, विमल गुड़िया, राजीव घई, विजेंद्र चौधरी, अनिल सारस्वत आदि को सम्मानित किया।