Read in App


• Mon, 15 Mar 2021 9:36 am IST


नशा मुक्ति पर किया नाटिका का मंचन


उत्तरकाशी-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का ग्राम साडा में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। इस दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने गांव में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। समापन समारोह में ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार ने कॉलेज को वॉटर प्योरीफायर व इंवर्टर देने की घोषणा की। प्राथमिक विद्यालय साडा में समारोह का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। बालिकाओं ने नृत्य, गायन के साथ नशा मुक्ति पर नाटिका का मंचन किया। कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल रावत, प्रधान अंजना देवी ने स्वयंसेवियों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी ममता चमोली, प्रधानाचार्य शोभना थापा आदि मौजूद रहे।