Read in App


• Sat, 18 May 2024 4:19 pm IST


दर्शन के लिए 25 घंटे जाम में फंस रहे तीर्थ यात्री ,बच्चों और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है परेशानी


श्रीनगर। उत्तराखंड चारधाम यात्रा में इस समय आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम पहुंच रहे है. हालांकि चारोंधाम की कैरिंग कैपेसिटी के अनुसार ही तीर्थ यात्रियों को ऋषिकेश और श्रीनगर से आगे भेजा जा रहा है. केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए फिलहाल श्रद्धालुओं को श्रीनगर के फरासु में रोका जा रहा हैं. 
जानकारी के मुताबिक फरासु में तीर्थ यात्रियों के करीब एक हजार से 1500 तक वाहन रोके गए है. हर आंधे घंटे में करीब 100 वाहनों को फरासु से रुद्रप्रयाग भेजा जा रहा है, जिसके कारण नेशनल हाईवे-58 पर लंबा जाम लग गया है. केदारनाथ जाने वाले वाहनों को नीचे की तरफ जाने दिया जा रहा है. वहीं बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को सहूलियत के हिसाब से आगे बढ़ने दिया जा रहा है.जाम में फंसे कई तीर्थ यात्रियों ने बताया कि हरिद्वार से श्रीनगर आने में उन्हें करीब तीन से चार घंटे का समय लग रहा है. बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. तीर्थ यात्रियों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन संख्या को सीमित करते हुए व्यवस्था बनाई जानी चाहिए. ताकी बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.