बढ़ती चोरी की घटनाओं से मसूरी में पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि मसूरी में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी होने के कारण पुलिस ठीक से काम नहीं कर पा रही है. रात्रि की गश्त भी नहीं लगा पा रही है. देर रात को मसूरी के सिविल रोड, घंटाघर और हुसैनगंज में चोरों ने गाड़ियों के शीशे तोड़कर बहुमूल्य सामान, गाड़ियों के कागजात, म्यूजिक सिस्टम पर हाथ साफ कर दिया.कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भाई की गाड़ी से चोरी: मसूरी के हुसैनगंज में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के घर के ऊपर उनके भाई दिवाकर रावत और उनके दोस्त लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणय काला की गाड़ियों के शीशे तोड़कर बेशकीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. गाड़ियों से कीमती कैमरा, लैपटॉप और अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. वहीं दूसरी ओर सिविल रोड पर खड़ी गाड़ी के भी शीशे तोड़कर गाड़ी में रखे कपड़े, सामान, टूलकिट आदि चोर उड़ा ले गए.