बागेश्वर। जिले की छह बालिका फुटबॉल खिलाड़ी नार्थ जोन प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगी। बीडी पांडेय परिसर की इन खिलाड़ियों का चयन सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की टीम में हुआ है। खिलाड़ियों के चयन पर जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। फुटबॉल कोच नीरज पांडेय ने बताया कि नार्थ जोन प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवंबर से जालंधर में होना है। जिले से कोमल खड़ाई, गीता मेहता, नेहा, कोमल जोशी, चांदनी परिहार और रवीना परिहार इस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं। खिलाड़ियों को विधायक पार्वती दास, बीडी पांडेय परिसर के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सुंदर कुमार, जिला खेल अधिकारी गुंजन बाला, ललित कनवाल, सुंदर रावल, गणेश धपोला, दलीप मेहरा, सुंदर गढि़या, किरन नेगी, कविता दफौटी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।