Read in App


• Sun, 30 May 2021 3:53 pm IST


ऋषि गंगा के उद्गम क्षेत्र में ग्लेशियरों में पड़ीं दरारें, वैज्ञानिकों की टीम ने किया हवाई सर्वेक्षण


चमोली-ऋषि गंगा के उद्गम क्षेत्र में ग्लेशियरों में दरारें पड़ीं होने की ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार को वैज्ञानिकों की टीम ने हेलीकॉप्टर से ग्लेशियरों का हवाई सर्वेक्षण किया। टीम अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। वहीं, जोशीमठ से आईटीबीपी, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम भी ग्लेशियरों की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए ऋषि गंगा के उद्गम स्थल के लिए रवाना हो गई है। टीम दो दिन बाद जोशीमठ लौटेगी।