बन्द मोटर मार्गो का असर सीमांत की डीज़ल, पेट्रोल की सप्लाई पर पड़ा है। भारत के अंतिम पेट्रोल पंप धारचूला में तेल समाप्त का पर्चा चिपका दिया गया है। तेल भरवाने निगालपानी पंप पहुंचे राजेश वाल्मीकि ने बताया कि आज बलुवाकोट जाने के लिए तेल भराने आया था, लेकिन तेल नहीं मिला।