Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Sep 2023 10:46 am IST


लक्सर में डेंगू से बिगड़ रहे हालात, 15 दिन में मिले 50 से ज्यादा मरीज


लक्सरः हरिद्वार देहात क्षेत्र में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. जहां डेंगू को लेकर लोग दहशत में हैं तो वहीं स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित नजर आ रहा है. अकेले लक्सर क्षेत्र में ही एक पखवाड़े के भीतर डेंगू के 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जिससे हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. हर कोई डेंगू का टेस्ट करवाने अस्पताल और लैबों की तरफ भाग रहा है.डेंगू से पीड़ित ज्यादातर लोग प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए तमाम प्रयास कर रहा है. नगर और देहात क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों को डेंगू से बचाव के टिप्स दे रही है. इसके अलावा एंटी लार्वा कीट नाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा रही है.