चंबा-नागड़ी बाईपास संघर्ष समिति के बैनर तले अमर शहीद श्रीदेव सुमन और विक्टोरिया क्रास विजेता वीर गब्बर सिंह के गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा।धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से मार्ग के डामरीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन की मांग को लेकर संवेदनहीन बना हुआ है। गुरुवार को भी स्यूटा, बड़ा स्यूटा, भंडार गांव, जौल, जड़धार गांव आदि के ग्रामीणों ने चौथे दिन भी धरना वीवी गब्बर सिंह चौक पर जारी रखा। टिहरी रियासत को राजशाही से मुक्ति दिलाने वाले श्रीदेव सुमन के पैतृक गांव जौल व प्रथम विक्टोरिया क्रास विजेता वीर गब्बर सिंह के गांव को जोड़ने वाले चंबा से जंगलात चौकी तक ग्राम जौल को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के डामरीकरण व सुधारीकरण की मांग की जा रही है। लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर आंखें मूंदे हुए है। मांग न मानी गई तो आंदोलन को तेज करने का काम किया जायेगा। धरने को समर्थन देने वालों में पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार, रघुवीर रावत, भगवती प्रसाद बडोनी, दिनेश सिंह भंडारी, मोहन सिंह भंडारी, सुरेंद्र दत्त, मार्कंडे प्रसाद बडोनी, रविंद्र सिंह नकोटी, भरोसी लाल, सुरेश कुमार, पीएन सोनी, दिनेश प्रसाद बडोनी आदि मौजूद रहे। जबकि धरने पर प्रधान छोटा स्यूटा सुषमा पुंडीर, सीमा भंडारी, ममता भंडारी, सुशील भंडारी व उर्मिला भंडारी आदि चौथे दिन बैठे।