मनोरंजन जगत की खूबसूरत अदाकारा जेनिफर विंगेट वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्होंने इंस्टाग्राम से दूरी बना ली थी। अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर से इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धमाकेदार अंदाज में वापसी की है। उनके कमबैक से फैंस भी फूले नहीं समा रहे हैं और वे एक्ट्रेस के किलर लुक पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
एक्ट्रेस ने आज 30 मार्च को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में उनके किलर लुक देखा जा सकता है।
दरअसल एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। ब्लू-रेड प्रिंटेड लहंगे में जेनिफर का अंदाज देखने लायक है। फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर मदहोश हुए जा रहे हैं।