रुद्रप्रयाग: लंबे समय के बाद रुद्रप्रयाग जिले में तहसील बसुकेदार के भवन निर्माण का रास्ता अब जाकर साफ हो गया है. तहसील भवन निर्माण के लिये विगत दस वर्षों से चिन्हित की गई भूमि पर चल रहा विवाद अब समाप्त हो गया है और भवन निर्माण की सहमति बन गई है. अब शीघ्र ही तहसील बसुकेदार का अपना भवन होगा और जनता की परेशानियां भी दूर हो जाएंगी.दअरसल, तहसील बसुकेदार कार्यालय के निर्माण के लिये तिलोधार एवं दालसिंगी घसरोड़ा दो स्थानों में भूमि का चयन किया गया था. लेकिन क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण तहसील कार्यालय बनाने के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाया था. इस कारण तहसील भवन का निर्माण कार्य अधर में लटक गया था.तहसील के पास अपना भवन न होने के कारण काफी दिक्कतें हो रही थीं. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बसुकेदार तहसील कार्यालय निर्माण के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ किया. तहसील भवन निर्माण के लिये जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे थे. कई जनप्रतिनिधियों ने तिलोधार तो कइयों ने दालसिंगी घसरोड़ा तोक में तहसील भवन बनाए जाने की बात कही.